Current Affairs
Most Important Question Current Affairs 2020 (in Hindi) for all competitive exams
Current Affairs 2020 in Hindi | Gk Today Hindi
Also Read : Gk today Hindi | Daily current affairs 2020 in Hindi | 20 june 2020
➤ रूस की जनसंख्या विश्व में सातवें स्थान पर है ।
➤ रूस क्षेत्रफल के मामले में विश्व का सबसे बड़ा देश है , जिसका कुल क्षेत्रत्रफल लगभग 17 मिलियन वर्ग किलोमीटर है ।
रूस बना कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश
![]() |
Current Affairs 2020 in Hindi | Gk Today Hindi |
Current Affairs 2020 in Hindi | Gk Today Hindi
- विश्वभर में कोरोनावारस (Corona virus) से कोहराम मचा हुआ है। दुनिया भर के वैज्ञानिक और हेल्थकेयर से जुड़े अन्य संस्थान कोविड-19 की वैक्सीन के उत्पादन बनाने में जुटे हैं। ऐसे में रूस ने यह दावा किया है कि उनके वैज्ञानिकों ने कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन बना ली है । रूस के सेचेनोव विश्वविद्यालय का यह दावा है कि उसने कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार कर लिया है। विश्वविद्यालय का कहना है कि वैक्सीथन के सभी परीक्षणों को सफलतापूर्वक संपन्न् कर लिया गया है। आप सभी को बता दें कि,यदि यह दावा सच निकला तो यह कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन होगी।
- इंस्टिट्यूट फोर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के डायरेक्टर वादिम तरासोव ने कहा है कि "दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। "इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसलेशनल मेडिसिन एंड बायोटेक्नोलॉजी के निदेशक वदिम तरासोव के अनुसार , विश्वविद्यालय ने 18 जून 2020 को रूस के गेमली इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा निर्मित टीके के परीक्षण प्रारंभ किए थे। वदिम तारासोव ने कहा कि सेचेनोव विश्वविद्यालय ने कोरोनोवायरस के खिलाफ दुनिया के पहले टीके के स्वयं सेवकों पर सफलतापूर्वक परीक्षण पूरे कर लिये है।
Current Affairs 2020 in Hindi | Gk Today Hindi
- सेचेनोफ़ यूनिवर्सिटी के वरिष्ठ अधिकारी एलेक्ज़ांडर लुकाशेव के अनुसार, वैक्सीन इंसानों के लिए सुरक्षित है। सेचनोव यूनिवर्सिटी में इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल पैरासिटोलॉजी, ट्रॉपिकल एंड वेक्टर-बॉर्न डिजीज के निदेशक अलेक्जेंडर लुकाशेव के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से वैक्सीन के सभी पहलुओं की जांच कर ली गई है ।
अलेक्जेंडर लुकाशेव के अनुसार, इस पूरे अध्ययन का मकसद मानव स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कोविड 19 के वैक्सीन को सफलतापूर्वक तैयार करना था। इस वैक्सीन को लोगों के सुरक्षा के लिए जल्दा बाजार में सुलभ कराया जायेगा।
- ऐसे में यदि देखा जाये, तो रुस दुनिया का ऐसा पहला देश होगा, जिसने कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल को पूरा कर दिया है।
रुस से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य :
➤ रूस पूर्वी यूरोप और उत्तरी एशिया में स्थित एक अंतर महाद्वीपीय देश है ।➤ रूस की जनसंख्या विश्व में सातवें स्थान पर है ।
➤ रूस की राजधानी मॉस्को और मुद्रा रूसी रूबल है।
➤ रूस क्षेत्रफल के मामले में विश्व का सबसे बड़ा देश है , जिसका कुल क्षेत्रत्रफल लगभग 17 मिलियन वर्ग किलोमीटर है ।
Current Affairs 2020 in Hindi | Gk Today Hindi
Google ने सोशल मीडिया एप google+ को “Google Currents” नाम से रिलॉन्च किया
- आप सभी को बता दें कि गूगल+ को अप्रैल 2019 में बंद कर दिया गया था। अब गूगल ने कर्रेंट नाम से नया सोशल मीडिया एप "Google Currents "लांच किया है। वर्तमान में, यह ऐप केवल G Suite ग्राहकों के लिए उपलब्ध है । Google Currents अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।
Google से सम्बंधित महत्वपूर्ण तथ्य :
➤ CEO: सुंदर पिचाई
➤ मुख्यालय: कैलिफोर्निया, अमेरिका
टिप्पणी पोस्ट करें